Breaking

Sunday 26 August 2018

What is the real name of Jesus Christ

What is the real name of Jesus Christ 
यीशु मसीह का असली नाम क्या है 
यीशु मसीह कौन  है  ?
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
"यीशु मसीह Jesus Christ"

"यीशु" Jesus नाम यूनानी और लातीनी भाषा से लिया गया है जो इब्रानी भाषा में येशुआ (यहोशू) के लिए प्रयोग हुआ है, जिसका अर्थ है "परमेश्वर उद्धार है"। "यीशु" शब्द नये नियम में 983 बार आया है 


"मसीह" Christ इब्रानी भाषा के "मसायाह" Messiah और यूनानी में "ख्रीष्ट" Christos से लिया गया है जिसका अर्थ है "अभिषिक्त" ।
"मसीह" शब्द नये नियम में 569 बार आया है ।
󾁅इस प्रकार "यीशु मसीह" का अर्थ है कि "परमेश्वर अभिषिक्त उद्धारकर्ता है" । 

󾁅जब यीशु एक उद्धारकर्ता के रूप में बैतलहम में पैदा हुए तब स्वर्गदूतों ने यह गवाही दी कि आज दाऊद के नगर में तुम्हारे लिए एक उद्धारकर्ता जन्मा है और यही मसीह प्रभु है (लूका 2:11)
󾁅और जब अन्द्रियास ने अपने भाई शमोन पतरस को यीशु के बारे में बताया तब कहा कि हमको ख्रिस्त अर्थात् मसीह मिल गया है ।
(यूहन्ना 1:41)
󾁅 एक बार यीशु ने अपने चेलों से कहा तुम मुझे क्या कहते हो ? पतरस ने उत्तर दिया कि "तू मसीह है" ।
(मरकुस 8:29) ।
󾁅और जब सामरी औरत यीशु से मिली तो कहने लगी कि "मैं जानती हूँ कि मसीह जो ख्रिस्त कहलाता है, आनेवाला है, जब वह आएगा तो हमें सब बातें बता देगा" यीशु ने उससे कहा "मैं जो तुझसे बोल रहा हूँ वही हूँ" 
(यूहन्ना 4:25) ।
󾁅क्योंकि परमेश्वर ने सब भविष्यद्वक्ताओं के मुख से पहले से ही बता दिया था कि उसका मसीह दु:ख उठाएगा । इसलिए मन फिराओ और लौट आओ कि तुम्हारे पाप मिटाए जाएँ, जिससे प्रभु के सामने सुख चैन के दिन आएँ और वह यीशु को भेजे जो तुम्हारे लिए पहले ही से मसीह ठहराया गया है ।
(प्रेरितों के काम 3:18-20)
󾁅 परमेश्वर ने उसी यीशु को जिसे तुमने क्रूस पर चढाया, प्रभु भी ठहराया और मसीह भी (प्रेरितों के काम 2:36)
󾁅पौलुस भी लोगों को पवित्रशास्त्र से यही समझाता था कि मसीह को दु:ख उठाना और मरे हुओं में से जी उठना अवश्य था और यही यीशु जिसकी कथा में तुम्हें सुनाता हूँ मसीह है ।
(प्रेरितों के काम 17:3)
󾁅 पौलुस पवित्रशास्त्र से प्रमाण दे देकर कि यीशु ही मसीह है बडी प्रबलता से यहूदियों को निरुत्तर करता रहा (प्रेरितों के काम 18:28)
󾁁󾁁󾁁󾁁󾁁󾁁󾁁󾁁

मसीह क्या है ? 
मसीह व्यवस्था का अंत है ।
(रोमियों 10:4)
मसीह परमेश्वर की सामर्थ्य है 
(1कुरिन्थियों 1:24)
मसीह परमेश्वर का ज्ञान है ।
(1कुरिन्थियों 1:24)
मसीह परमेश्वर का भेद है ।
(कुलुस्सियों 2:2)
केवल मसीह सब कुछ और सबमें है ।
(कुलुस्सियों 3:11)
󾁅जब हम अनन्त जीवन के लिए परमेश्वर के साथ होंगे तब वह स्वर्ग और पृथ्वी की सब चीजों को मसीह में ही इकट्ठा कर देगा । (इफिसियों 1:10)
󾁅इसलिए सदा आनन्दित रहो निरन्तर प्रार्थना में लगे रहो और हर बात में धन्यवाद करो क्योंकि तुम्हारे लिए मसीह यीशु में परमेश्वर की यही इच्छा है ।
(थिस्सलुनीकियों 5:16-18)

पश्चाताप की प्रार्थना, Prayer Of Repentance - Jesus Bulata ...

https://jessubulatahai.blogspot.com/2018/02/blog-post_5.html

Translate this page
Feb 5, 2018 - पिता परमेश्वर अाप धर्मी है, मैं धन्यवाद करता हूं, कि आप मुझसे प्रेम करते हैं | मुझे इस बात का पछतावा है कि मैंने आपकी आज्ञाओं को ... मैं धन्यवाद देता हूं कि आपने मेरे पापों को क्षमा किया और हमेशा के लिए अपने साथ और अपने राज्य में रहने के लिए द्वार खोल दिए ... परमेश्वर के साथ ईमानदार बनिये.

󾁁इस वचन के द्वारा प्रभु यीशु मसीह आपको स्वर्गीय और आत्मिक आशीष दे । सारी महिमा प्रभु यीशु मसीह के नाम को मिले ।󾁁
󾍛जै मसीह की󾍛

Prayer Req. - Jesus Bulata Hai | Profile Nitesh Masih

www.jesusbulatahai.com/Prayer_Request.aspx

Prayer, love and compassion are key components in the Jesus Bulata Hai ministry. All the endeavors of Jesus Bulata Hai portray these major dynamics.
You've visited this page 3 times. Last visit: 18/8/18


3 comments:

  1. गॉड ब्लेस्स

    ReplyDelete
  2. But jesus is english word and yeshu ye marathi word or hebrew bible main wo naam YAHSHUA hain to kiski sune engkish ki marathi ki ya hebrew ki ? because naam kabhi change nahi hita na? or uddhar to ek hee naam main hain na? khali ye post read karke amen likhkar kya hoga? dgundo asli naam kya hain wo.......

    ReplyDelete