Breaking

Tuesday 6 November 2018

the real name of god


the real name of god

बाइबल में परमेश्वर अपना व्यक्तिगत या निजी नाम बयान किया है। मूसा नबी ने ख़ुदा से अपना नाम पूछा -
निर्गमन 3:13 - मूसा ने परमेश्वर से कहा,"जब मैं इस्राएलियों के पास जाकर उनसे कहूँ, ‘तुमहारे पितरों के परमेश्वर ने मुझे तुम्हारे पास भेजा है’, तब यदि वे मुझ से पुछें, उसका कया नाम है? तब मैं उनको कया बताऊँ"?
तब परमेश्वर ने पेहले अपने अस्तित्व या वजूद बताया -


निर्गमन 3:14 - परमेश्वर ने मूसा से कहा,"मैं जो हूँ सो हूँ"।

हमेशा जीवित रहना परमेश्वर का वजूद या पहिचान या अस्तित्व है। उसके बाद परमेश्वर ने मूसा को अपना नाम बताया -
निर्गमन 3:15 फिर परमेश्वर ने मूसा से यह भी कहा "तू इस्राएलियों से यह कहना, तुमहारे पितरों के परमेश्वर, अर्थात अब्राहम का परमेश्वर,इसहाक का परमेश्वर और याकूब का परमेश्वर "यहोवा", उसी ने मुझ को तुम्हारे पास भेजा है। देख, सदा तक मेरा नाम यही रहेग, और पीढ़ी पीढ़ी में मेरा स्मरण इसी से हुआ करेगा"।
परमेश्वर ने अपना नाम और भी बहुत बार बयान किया है ।

यशयाह 42:8 " मैं यहोवा हूँ, मेरा नाम यही है ",

यशयाह 48:2 " इस्राएल के परमेश्वर... जिसका नाम सेनाओं का यहोवा है..."

निर्गमन 6:2 "परमेश्वर ने मूसा से कहा, " मैं यहवा हूँ "

निर्गमन 20:2 " मैं तेरा परमेश्वर यहोवा हूँ "
तो हमें साफ़ - साफ़ पता चलरहा है कि परमेश्वर ने स्वयं अपने मुँह से यह स्वीकार किया है और बयान भी किया है कि अपना नाम "यहोवा" है। यह नाम "यहोवा" अत्यंत पवित्र मना जाता है। इस का अर्थ अब कोई नहीं जानता। इस नाम का उच्छारण करने से भी लोग ड़रते थे। इन वजहों के कारण - अंग्रेज़ी बाइबल में बहुत बार इस शब्द की जगह में - "लार्ड़" शब्द प्रयोग किया गाया है, लेकिन "लार्ड़" उसका अर्थ नहीं है, बल्कि उसका प्रतिस्थापन या तबदील है ।

3 comments: