Breaking

Monday 20 August 2018

Holy Spirit Anointing


पवित्र आत्मा का अभिषेक  Holy Spirit Anointing

परमेश्वर के वचन मे  इसके बारे मे स्पष्ट लिखा है -
1 कुरिन्थियों 14:4
जो अन्य भाषा में बातें करता है, वह अपनी ही उन्नति करता है;

यदि आप अपने जीवन मे ज्यादा अभिषेक बढ़ाना चाहते है और ज्यादा आत्मिक उन्नती करना चाहते है तो  अन्य भाषा मे प्रार्थना करे।

और परमेश्वर का वचन भी कहता है अन्य भाषा मे  प्रार्थना करना सबसे अच्छा माध्यम है  आत्मिक उन्नती के लिए । ( 1कुरिन्थियो 14:4  के अनुसार )

यदि हम आधा घंटा अन्य भाषा मे प्रार्थना करे तो  थोड़ा आत्मिक उन्नति करने पायेगे यदि हम 2 से 3 घंटे अन्य भाषा मे प्रार्थना करेगे तो ज्यादा आत्मिक उन्नति करने पायेगे।
ओर ज्यादाअन्य भाषा मे प्रयर करने मे समय बिताने से  हम ज्यादा आत्मिक उन्नति करने पाते  है ओर आत्मिक उन्नति देखी जा सकती है  परमेश्वर के वरदानों मे बढ़ना ओर परमेश्वर की आवाज को सुन सकना ओर आत्मिक दर्शन बहुतायत से दिखना परमेश्वर के वचनो का प्रकाशन बहुतायत से मिलना। ( 1 कुरि14:4 के अनुसार)


मेरा यह मानना है कि आत्मिक उन्नती ये हमारे परमेश्वर के साथ संबंध और आज्ञाकारिता के  ऊपर निर्भर करती है।  और वचन मे भी लिखा है ,  (अय्यूब 17:9
और शुद्ध काम करने वाले सामर्थ्य पर सामर्थ्य पाते जाएंगे।)
इस वचन के अनुसार परमेश्वर की सामर्थ ओर अभिषेक उन लोगो के ऊपर बहुतायत से आता है जो लोग परमेश्वर के वचन के अनुसार चलते है । क्योकी जो लोग वचन के अनुसार चलते है उनके ही काम शुद्ध होते है।

यदि आप आत्मिक रूप से बहुत आगे  बढ़ना चाहते हो तो वचन के अनुसार चलने वाले बने यही secrate है आत्मिक सामर्थ पाने का अय्यूब 17:8 के अनुसार ।

जब हम सब बातो से ज्यादा महत्व परमेश्वर के साथ संगति और आज्ञाकारिता को महत्व देते है  और रोज  प्रति दिन परमेश्वर के साथ संगति करते है ,तो हमारे जीवन मे निश्चित रूप से अभिषेक बढ़ेगा।

अभिषेक यह बहुत किंमती है यह बात प्रभु यीशु जानते थे इसलिए  प्रभु  यीशु ने  बिना अभिषेक प्राप्त किए बिना सेवकाई नही की।  प्रभु यीशु भी अभिषेक प्राप्त करने के लिए प्रार्थना मे समय बिताते थे।प्रभु यीशु अभिषेक के महत्व को जानते थे,इसलिए उन्होने प्रार्थना के समय को कभी अनदेखा नही किया। यहा तक प्रभु यीशु ने जितने भीआश्चर्यकर्म किए उसका एक ही secrate था  वह है अभिषेक यह याद रखे । अभिषेक यह परमेश्वर के साथ संगति करने से प्राप्त होता है।

अभिषेक यह बढ़ाना आप के हाथ मे है यह याद रखे  यदि आप सच मे अभिषेक बढ़ाना चाहते है अपने जीवन मे , तो
एक बात याद रखे यदि आप एक टाइम प्रार्थना करते है, तो दोनो टाइम प्रार्थना करे।  ऐसा करने से  आप के जीवन मे अभिषेक बढ़ेगा।

यदि आप दोनो टाइम प्रार्थना करते है,तो तीन बाऱ तीन टाइम प्रार्थना करे। ऐसा करने से आपके जीवन मे  बहुत ज्यादा अभिषेक बढ़ने पाएगा।

और एक बात याद रखे  प्रार्थना मे ज्यादा से ज्यादा समय तक बैठने कि कोशिश करे। और परमेश्वर  के साथ संगति करने से पहले प्रार्थना मे परमेश्वर से जाने अनजाने पापो के लिए  क्षमा माँगे फिर प्रार्थना करे। ऐसा करने से आप अपने जीवन मे ज्यादा आत्मिक उन्नती करने पाऊगे और ज्यादा अभिषेक अनुभव करने पाऊगे। 


(1) Holy Spirit Experience पवित्र आत्मा अनुभव
(2)पवित्र आत्मा क्या है ? What is the Holy Spirit?
(3) God's Word for the sick
(4) Precious words of God
(5) Story of God परमेश्वर की कहानी

सभी अन्य जातियों के लिए पवित्र आत्मा पाना हुआ ...

https://jessubulatahai.blogspot.com/2018/07/blog-post_26.html

Jul 5, 2018 - Search This BlogBlog Archive. (). Follow by Email. Story of Jonah Nabi. Story of Jonah Nabi दिल को छू देने वाली कहानी योना नबी ...

JESUS BULATA HAI जीसस बुलाता है .

1 comment: